कोरोना अपडेट: वाराणसी में रविवार को फूटा कोरोना बम, 60 मिले कोरेना संक्रमित

वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

कोरोना अपडेट: वाराणसी में रविवार को फूटा कोरोना बम, मिले इतने संक्रमित

रविवार को वाराणसी में कोरोना के 60 नए मरीजों की पहचान हुई है। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। रविवार को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 15 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 45 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। रविवार को कोरोना से संक्रमितों की संख्या 60 हो गयी है। वही एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि है। वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से अबतक कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 858 हो चूका है। अब तक 438 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि अभी भी अस्पताल में 393 लोगों का इलाज चल रहा है।

Translate »