भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन की तिथि तय

सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन की तिथि तय।

भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर जनपद सोनभद्र में 14 जुलाई 2020 से 20 जुलाई 2020 तक चारों विधानसभा का सम्मेलन कि तिथि घोषित कि गई है। व प्रत्येक विधानसभा में एक एक विधानसभा संयोजक भी बनाया गया। जिनके देखरेख में वर्चुअल विधानसभा का सम्मेलन होगा ।
राबर्ट्सगंज विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन की जिम्मेदारी संतोष शुक्ला जिला मंत्री भाजपा को दी गई ।
घोरावल विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन की जिम्मेदारी कैलाश बैसवार जिला मंत्री भाजपा को दी गयी ।
ओबरा विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन की जिम्मेदारी कन्हैया जायसवाल जिला मंत्री भाजपा को दी गयी।
दुद्धी विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन की जिम्मेदारी अनिल सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष भाजपा को दी गयी।

राबर्ट्सगंज विधानसभा का वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन 14 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजे से होगी । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के केंद्रिय मंत्री संतोष गंगवार जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।

घोरावल विधानसभा का वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन 18 जुलाई 2020 को दोपहर 1 बजे से होगी । जिसमें मुख्य अतिथि मा0 निरज शेखर राज्य सभा सांसद का होंगे ।

ओबरा विधानसभा का वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन 20 जुलाई 2020 को होगी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जगदंबिका पाल होंगे।
दुद्धी विधानसभा का वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन 16 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे से होगी जिसमें सतीष चंद्र द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री उ0प्र0 बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन में अपने अपने विधानसभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुम एप्प को डाउनलोड कर लें जिससे सम्मेलन में समय से जुड़ सके व विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। इस आशय कि जानकारी जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने दी।

Translate »