वारणसी।वाराणसी पुलिस ने शातिर अपराधी श्री प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित पुत्र नन्दलाल मिश्रा निवासी झोरी थाना बलुआ जनपद चंदौली हालपता हाशिमपुर (रमदत्तपुर) थाना कैण्ट जिला वाराणसी जो रंगदारी, अपहरण, हत्या, गुण्डा टैक्स लेने जैसे संगीन अपराधो में संलिप्त हैं स्वयं व उसके भाई की कुल सम्पत्ति 5851069 रुपये (अठावन लाख इक्यानबे हजार उनत्तर रुपये) गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।बताते चले कि
आज दिनांक 11.07.2020 को जिलाधिकारी वाराणसी के आदेशानुसार जिला प्रशासन व वाराणसी पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के क्रम में अपराधी एवं गैगेस्टर एक्ट के अपराधियो की सम्पत्तियो के जब्तीकरण के सापेक्ष चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शातिर अपराधी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित निवासी झोरी थाना बलुआ जिला चंदौली हालपता हासिमपुर (रमदत्तपुर) थाना कैंट ने वाराणसी समेत अन्य जनपदो के थानो में लूट, हत्या, रंगदारी, जैसे 03 दर्जन से अधिक जघन्य अपराध दर्ज है जिसका सम्बन्ध लोगो द्वारा मुख्तार अंसारी से होना बताया जा रहा है जो वर्ष 2007 से लगातार संगीन अपराध कारित करता रहा जिसके द्वारा स्वयं व अपने परिवार के सदस्यो के नाम अकूत सम्पत्ति अर्जीत कर ली थी। सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए पंजीकृत मु0अ0सं0 435/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कैंट जनपद वाराणसी के अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत अभियुक्त श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित व भाई ओमप्रकाश मिश्रा के नाम जिसकी अनुमानित कीमत 58,91,069 ( अठावन लाख इक्यानबे हजार उनत्तर रुपये) है अर्जीत की गयी सम्पत्ति का जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
*जिसका विवरण निम्नवत है:-*
1. आ0नं0 155 में रकबा 81.784 वर्ग मीटर व 29.73 वर्ग मीटर पूर्व से भी कुल 111.514 वर्ग मीटर जिसकी
कुल कीमत – 1505439 रुपया
2. उक्त आराजी में 81.75 वर्ग मीटर में निर्मित 2 मंजिला पक्का मकान कीमत 30,08000 रुपया
3. आ0नं0 383 रकबा 33.86 वर्ग मीटर झुन्ना के भाई ओमप्रकाश मिश्रा के नाम से क्रय किया था। कीमत
1267110 रुपया
4. अभियुक्त झुन्ना के भाई ओमप्रकाश के गिरफ्तारी के दौरान 100520 रुपया
5. झुन्ना के भाई जयप्रकाश के नाम से मोटर साईकिल पोशन प्लस कीमत 5000 रुपया
6. ओमप्रकाश मिश्रा के नाम से रायल इनफील्ड कीमत 5000 रुपया
कुल-5891069 रुपये।
इस तरह अभियुक्त मुख्तार अंसारी का गुर्गा श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित द्वार अपराध से अर्जित सम्पत्ति 5891069 रुपये को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
*नोट:-* श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित वर्तमान समय में जेल में निरुद्ध है।
*आपराधिक इतिहास (HS A-93) झुन्ना पंडित उर्फ श्री प्रकाश मिश्रा पुत्र नंदलाल मिश्रा नि0 हासिमपुर, थाना- कैण्ट जनपद- वाराणसी स्थायी पता –ग्राम झोरी थाना बलुआ, चंदौली–*
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 845/07 392/323 भ कैन्ट वाराणसी
2 17/2008 392/411 भादवि चोलापुर वाराणसी
3 148/08 3(1) यू0पी0गैगेस्टर एक्ट कैन्ट वाराणसी
4 47/08 392 भादवि कैन्ट वाराणसी
5 51/08 307 भादवि कैण्ट वाराणसी
6 53/08 3/25 आम्र्स एक्ट कैण्ट वाराणसी
7 783/09 323/504 भादवि कैण्ट वाराणसी
8 229/10 3/25 आम्र्स एक्ट कैण्ट वाराणसी
9 184/11 302 भादवि सारनाथ वाराणसी
10 358/10 147/148/149/34/302भादवि व 7सीएलए एक्टसारनाथ वाराणसी
11 185/10 147/148/149/307/398/427 भादवि कैन्ट वाराणसी
12 593/10 3/4 गुण्डा एक्ट कैन्ट वाराणसी
13 511/11 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर कैण्ट वाराणसी
14 63/11 3/25 आम्र्स एक्ट आदमपुर वाराणसी
15 64/11 8/22 एनडीपीएस एक्ट आदमपुर वाराणसी
16 76/11 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर सारनाथ वाराणसी
17 174/11 386 भादवि सारनाथ वाराणसी
18 396/11 302/364/201 भादवि कैण्ट वाराणसी
19 401/11 147,148,149,307,120 बी भादवि0 कैण्ट वाराणसी।
20 479/11 386 भादवि कैण्ट वाराणसी
21 474/11 386 भादवि कैण्ट वाराणसी
22 143/12 387 भादवि चोलापुर वाराणसी
23 145/12 302 भादवि शिवपुर वाराणसी
24 155/12 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर शिवपुर वाराणसी
25 233/12 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर शिवपुर वाराणसी
26 53/2014 384/506 भादवि कोतवाली वाराणसी
27 393/14 147,149,342,504,506,323,386 भादवि कैण्ट वाराणसी
28 395/14 307 भादवि कैण्ट वाराणसी
29 396/14 3/25 आम्र्स एक्ट कैण्ट वाराणसी
30 647/14 120बी भादवि अहरौरा मीरजापुर
31 1264/18 120.बी, 147, 148, 307, 323, 504, 506 भादवि कैण्ट वाराणसी
32 948/18 147, 352, 504, 506 भादवि कैण्ट वाराणसी
33 1074/18 504,506,307 भादवि कैण्ट वाराणसी
34 392/19 396 भादवि सारनाथ वाराणसी।
35 1132/19 147/148/364/386/392/323/506/34 भादवि कैण्ट वाराणसी
36 1168/19 147/148/149/504/506/302/307/386 भादवि व 7 सीएलए एक्ट कैण्ट वाराणसी
37 1159/19 143/452/504/506/427 भादवि कैण्ट वाराणसी
38 1496/2019 386/504/120बी/506 भादवि कैण्ट वाराणसी
39 1501/2019 386/120बी भादवि कैण्ट वाराणसी
40 17/2020 3/25 आर्म्स एक्ट कैण्ट वाराणसी
41 125/2019 307 भादवि व 25/54/59ए आर्म्स एक्ट नूरपुर बद्दी रोपड़ ;पंजाब
*कार्यवाही करने वाली टीम-*
1. श्रीमान् एडीएम सिटी जनपद वाराणसी मय टीम
2.श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर वाराणसी मय टीम
3.श्रीमान् अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट वाराणसी मय टीम
4.श्रीमान् एसीएम चतुर्थ जनपद वाराणसी मय टीम
5. श्रीमान् प्रभारी निरीक्षक कैण्ट मय टीम
6.श्रीमान् प्रभारी निरीक्षक सारनाथ मय टीम
7.श्रीमान् थानाध्यक्ष शिवपुर मय टीम
8.श्रीमान् थानाध्यक्ष लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी मय टीम
9. चौकी प्रभारी लालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मय टीम