प्रयागराज-लवकुश शर्मा
उतराव महुआ कोठी बाजार में विभागीय अफसरों की मिलीभगत से खुलेआम सड़क पर अवैध गल्ला मंडी का संचालन किया जा रहा है जिससे आए दिन बाजार में जाम लग जाता है हडिया तहसील का महुआ कोठी बाजार के आसपास कोई भी गेहूं कार्य केंद्र नहीं खोला गया है जिससे इलाके के किसान इस समय धान की रोपाई के मद्देनजर अपने अनाजों को बेच रहा है बिचौलियों की जगह चांदी कट रही है वही बिचौलियों किसानों की गेहूं धान आदि अनाजों का को खरीद कर महुआ कोठी स्थित अवैध गल्ला मंडी में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम सड़क पर अवैध गल्ला मंडी संचालित की जाती है सड़क पर खुलेआम अवैध गले का लादान किया जाता है जिससे मंगल और शनिवार को बाजार के दिन जाम का लोगों को झेलना पड़ता है इस संबंध में अवैध गल्ला मंडी चलाने वाले एक व्यापारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि या स्थानीय पुलिस और मंडी समिति को हर महीने शुल्क देता है बताते चलें कि अवैध गल्ला मंडी से प्रतिदिन चार से पांच ट्रक अवैध गैर जनपदों में बिकने के लिए जाता है जिससे प्रति महीने सरकार का लाखों का कर चोरी होता है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal