*मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 157.18 लाख की लागत से बनाने वाले 05 जलनिकासी एवं इंटरलॉकिंग कार्यों का शुभारंभ किया

वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को उत्तरी विधानसभा के मवैया, सारनाथ, पचकोशी, दीनदयालपुर में जनसामान्य के सुगम आवागमन के दृष्टिगत पुरानी कच्ची गलियों में जल निकासी व इंटरलॉकिंग के पांच कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों पर कुल लगभग 157.18 लाख रुपये धनराशि व्यय होगा। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिलान्यास इन कार्यों का युद्धस्तर पर अभियान चलाकर तत्काल गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वार्ड नंबर 30 रुपनपुर में अशोक कुमार के मकान से राजेश यादव के मकान तक जलनिकासी व इंटरलॉकिंग का कार्य अनुमानित लागत 31 लाख 5 हजार, गोपालपुर पैगंबरपुर में कन्हैया राजभर के घर से लालजी के घर तक जलनिकासी वंडरला किंग का कार्य अनुमानित लागत 32 लाख 66 हजार, मवैया में मकान नंबर सा 15/166 सरदार के मकान से आगे जाने वाले मार्ग पर जलनिकासी व इंटरलॉकिंग का कार्य 30 लाख 53 हजार, वार्ड नंबर 12 दीनदयालपुर पप्पू प्रजापति के घर से मोहन वाल्मीकि के घर तक जलनिकासी व इंटरलॉकिंग का कार्य अनुमानित लागत 32 लाख 75 हजार, दीनदयालपुर वार्ड अंतर्गत श्रीराम कनौजिया के मकान नंबर सा 19/128 तक जल निकासी निकासी व इंटरलॉकिंग का कार्य अनुमानित लागत 30 लाख 19 हजार कार्यों का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर स्थानीय जनता व प्रमुख रूप से भाजपा महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी भाजपा नेता अरविंद सिंह जी पार्षद मदन मोहन दुबे विजेंद्र मौर्य मुन्नू राजभर सोनू राजभर अभय पांडे अरविंद जयसवाल सुमित जायसवाल ऐश्वर्या पाठक परियोजना अधिकारी डूडा जया सिंह, अवर अभियंता दिनेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Translate »