सिलेंडर फटने से अज्ञात युवक की मौत मचा अफरा तफरी

अनपरा सोनभद्र।सीओटू सिलेंडर फटने से अज्ञात युवक की मौत मचा अफरा तफरी।बताते चले एक युवक सात भरा हुआ सिलेंडर मोटरसाइकिल में बांध कर दुल्हापाथर की ओर ले जा रहा था तभी अचानक सिलेंडर फट गई ।जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गये ।सूचना पर पहुंची अनपरा पुलिस स्थानीय चिकित्सालय ले गये जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया।हालांकि सिलेंडर कहा भरवाया और कहा ले जा रहा था यह सिर्फ पहेली बन कर रह गयी।

Translate »