2007 बैच के आईपीएस आफिसर अमित पाठक मुरादाबाद से बनारस आ रहे है।

वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।2007 बैच के आईपीएस आफिसर अमित पाठक मुरादाबाद से बनारस आ रहे है।एसएसपी एसटीएफ के अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान अमित पाठक ने कई सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश किया था। इनमें सोशल मीडिया में सबसे बड़े 3700 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनसे 650 करोड़ रुपए की बरामदगी की। इसे अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी माना गया है। अन्य चर्चित मामलों में बिजनौर में एनआइए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या का पर्दाफाश किया। हत्यारोपी मुनीर को गिरफ्तार करके भेल भेजा। बिहार के चर्चित डॉक्टर दंपति अपहरण कांड के राजफाश में भी शामिल रहे। एसटीएफ टीम ने उनके नेतृत्व में डॉक्टर दंपति को सकुशल बरामद किया था। इससे पूर्व एसपी आगरा , एसपी अलीगढ़, फतेहपुर, चंदौली, एटा, एसपी रेलवे गोरखपुर एवं 36 बटालियन पीएसी वाराणसी में रहे हैं।

Translate »