सोनभद्र।भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 18632 सूर्योदय से 6 मिनट पूर्व 6:33 पर हुआ भुनेश्वरी देवी के विश्व विजई पुत्र का स्वागत मंगल शंख बजाकर मंगल ध्वनि से किया गया ऐसे महान विभूति के जन्म से भारत माता भी गौरवान्वित हुई।1893 में शिकागो विश्व धर्म परिषद में भारत के प्रतिनिधि बनकर गए किंतु उस समय यूरोप में भारतीयों को हीन दृष्टि से देखते थे उगते सूरज को कौन रोक पाया है वहां के लोगों के विरोध के बावजूद प्रोफ़ेसर के प्रयास से स्वामी जी को बोलने का अवसर मिला स्वामी जी ने बहनों एवं भाइयों का कर श्रोताओं को संबोधन किया स्वामी जी के मुख से ये शब्द सुनकर करतल ध्वनि से उनका स्वागत हुआ श्रोता उनके मंत्रमुग्ध सुनते रहे निर्धारित समय कब बीत गया पता ही नहीं चला अध्यक्ष की वंश के अनुरोध पर स्वामी जी आगे बोलना शुरू किए तथा 20 मिनट से अधिक बोले उनके अभिभूत हजारों लोग उनके शिष्य बन गए आलम यह था कि जब कभी सभा में चोर होता तो उन्हें स्वामी जी के भाषण सुनने का प्रलोभन दिया जाता सारी जनता शांत हो जाती है अपने व्याख्यान से स्वामी जी ने सिद्ध कर दिया कि हिंदू धर्म भी श्रेष्ठ है उसमें सभी धर्मों को समाहित की क्षमता है इस अद्भुत सन्यासी ने सात समंदर पार भारतीय संस्कृति की ध्वजा को फैलाया स्वामी जी केवल संत ही नहीं देशभक्त वक्ता विचारक लेखक एवं मानव प्रेमी थे अट्ठारह सौ निन्यानवे में कोलकाता में भीषण प्ले फैला अस्वस्थ होने के बावजूद स्वामी जी ने तन मन धन से महामारी से ग्रसित लोगों को सहायता करके इंसानियत की मिसाल दी स्वामी विवेकानंद ने 1 मई 1997 को रामकृष्ण मिशन की स्थापना की रामकृष्ण मिशन दूसरों की सेवा पर उपकार को कर्मयोग मानता है जो कि हिंदुत्व के प्रतिष्ठित एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है 39 वर्ष के संक्षिप्त जीवन काल में स्वामी जी ने जो अद्भुत कार्य किए हैं वह अपने आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन करते रहेंगेo4 जुलाई उन्नीस सौ दो गोस्वामी जी का अलौकिक शरीर परमात्मा में विलीन हो गया
स्वामी जी का आदर्श उठो जागो और तब तक न रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए अनेक युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है उनकी शिक्षा में स्वर पुलिस इच्छा है मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नगरपालिका कृष्ण मुरारी गुप्ता जी जिलामंत्री भाजपा अजीत रावत पूर्व महामंत्री नगर सभासद अभिषेक गुप्ता नगर सभासद मंत्री अमन वर्मा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ध्रुव कांत द्विवेदी विनोद सोनी अजय रावत वीरेंद्र रावत साबिर आदि लोग उपस्थित रहे