मा की तहरीर पर प्रेमी युवक के विरूद्ध मामला दर्ज।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।बीते गुरुवार को नधिरा निवासी 14 वर्षीय युवती ने महुआ के पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर जान दे थी।मृतका की मां दशमत की तहरीर पर रविवार की शाम पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया।

नधिरा गाव निवासी चौदह वर्षीय युवती का शव बीते गुरुवार को महुआ के पेड से झुलता मिला था मृतका की मा दशमत की तहरिर पर पिपराखाड निवासी हरिशंकर पुत्र हीरलाल के विरूद्ध बभनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।उपनिरीक्षक संजय पाल ने बताया कि धारा 306,506 के तहत मामला पंजीकृत कर जाच किया जा रहा है।

Translate »