गुरुपूर्णिमा पर हवन पूजन के साथ योग कराया गया

सोनभद्र।आज दिनांक 5 जुलाई 2020 दिन रविवार को पतंजलि परिवार सोनभद्र के योग साधकों द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मदेनजर रखते हुए गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

सर्वप्रथम सभी योग साधकों को मास्क वितरण किया गया तथा सैनिटाइजर से हाथ को साफ कराया गया। प्रातः कालीन योग के पश्चात यज्ञ का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया सभी योग साधकों द्वारा गुरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा अनुसार गुरु दक्षिणा चढ़ाया गया |

तथा प्रमुख योग शिक्षक /योग गुरु श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव जी को योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते रहने के लिए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री श्री सुनील कुमार चौबे तथा उपस्थित सभी योग साधकों द्वारा प्रमाण पत्र व कैप देकर सम्मानित किया गया | इस मौके पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा गया कि गुरु का होना हमारे जीवन में विशेष मायने रखता है गुरु हमारे दुर्गुणों को हटाता है गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय हो जाता है अंधेरे में जैसे हम कोई चीज खोजते हैं नहीं मिलती है वैसे ही गुरु के बिना टटोलने वाली जिंदगी का बन बन जाती है जहां कुछ भी मिलने वाला नहीं है जिस व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं मिला उसके जीवन में दुख ही दुख रहा है वह एक संयुक्त जीवन नहीं जी सका गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं हमें जीवन जीने का सही रास्ता बताते हैं इस रास्ते पर चलकर जीवन को संवारा जा सकता है एक नई ऊंचाई को छुआ जा सकता है इसलिए गुरु हमारे लिए किसी मूल्यवान वस्तु से कम नहीं है, माता-पिता तो हर किसी को होते हैं लेकिन गुरु का होना जीवन का मार्ग बदलने की तरह होता है, इस मौके प्रमुख रूप से अमरेश त्रिपाठी, राजेंद्र पाठक ,रामसेवक पांडे संजय कुमार,,चंद्र बहादुर सिंह , रूपनारायण ,रामबाबू ,वीरेंद्र उपस्थित रहे|

Translate »