समर जायसवाल-

परिजनों ने बताया कि कनहर परियोजना HE’S द्वारा बन रहे पुलिया के नीचे से जा रही नाले में डूबने से हुई बालिका की मौत

दुद्धी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवाल निवासी सरिता उम्र 10वर्ष पुत्री भगवान राम
भारती आज शाम साढ़े 6.30 बजे घर से कुछ दूरी पर नाला में पैर हाथ धोने गई थी ।कि अचानक पैर फिसल गया और वह पानी मे डूब गई।जिसे देख उसके पिता ने शोर मचाया और लोग एकत्रित होकर बच्ची की नाला के पानी मे करने लगे।।करीबन 10 मिनट बाद बच्ची को ग्रामीणों ने खोज निकाला तो वह अचेतावस्था में थी ,आनन फानन में परिजनों ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दिया परन्तु देर होने के कारण परिजनों ने निजी टेम्पू वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक शाह आलम ने उसे देख कर मृत घोषित कर दिया।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal