वाराणसी में 24 कोरोना के नए केस आए सामने , 570 हुआ मरीजो की संख्या

पुरषोत्तम चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट

वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में लोग 24 पॉजिटिव पाए गए हैं। वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से अबतक कुल 21 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 570 हो चूका है। जिले में इस बिमारी से 317 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अभी भी 232 लोगों का इलाज चल रहा है।

जिले में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 7 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग से पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव आए मरीजों में पहला 40 वर्षीय मरीज गंगा नगर कॉलोनी जैतपुरा का रहने वाला है। दूसरा 40 वर्षीय मरीज बुनकर मार्केट दोसीपूरा का रहने वाला है और साड़ी का काम करता है। तीसरा 26 वर्षीय मरीज आशापुर सारनाथ का रहने वाला है और एसबीआई नोएडा में काम करता है। 65 वर्षीय चौथी मरीज संजय नगर कॉलोनी कैंट की रहने वाली है, जो एक गृहणी है। पांचवी मरीज 54 वर्षीय शिवदासपुर नई बस्ती मंडुवाडीह की रहने वाली है। यह एक गृहणी है। 60 वर्षीय छठवीं मरीज नई सड़क चौक की रहने वाली है, जो एक गृहणी है। 19 वर्षीय सातवी मरीज, 90 वर्षीय आठवीं, मरीज 25 वर्षीय नवी मरीज, 30 वर्षीय दसवीं मरीज, 28 वर्षीय 11वी मरीज, 24 वर्षीय 12वीं मरीज, 22 वर्षीय 13वी मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग से सामने आए हैं।

14वा मरीज 24 वर्षीय लक्ष्मणपुर शिवपुर का रहने वाला है। 72 वर्षीय 15वा मरीज रानीपुर महमूरगंज भेलूपुर का रहने वाला है, यह रिटायर्ड फार्मासिस्ट है। 30 वर्षीय 16वा मरीज अस्सी भेलूपुर की रहने वाली है, जो एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है। 25 वर्षीय 17वा मरीज नेवाडा सुंदरपुर लंका का निवासी है जो कि एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है। 38 वर्षीय 18वां मरीज मालवीय नगर लंका का निवासी है जो प्राइवेट नौकरी करता है। 27 वर्षीय 19वां मरीज इंदिरा नगर कॉलोनी सिगरा का रहने वाला है जो बीटीसी का छात्र है। 24 वर्षीय 20 वा मरीज बड़ी पियरी चौक का रहने वाला है यह लेबर का काम करता है। 52 वर्षीय 21 वा मरीज परमहंस नगर कॉलोनी मंडूवाडीह का रहने वाला है। 40 वर्षीय 22 वा मरीज आदमपुर का रहने वाला है, लोहटिया में इसकी हार्डवेयर की दुकान है। 49 वर्षीय 23 वा मरीज कोतवाली का वाराणसी का रहने वाला है एवं 28 वर्षीय 24 वां मरीज लल्लापुरा का रहने वाला है।

Translate »