सिगरौली।कोरोना वॉयरस को लेकर अभी तक किसी तरह की दवा नही आई है स्वास्थ्य विभाग का मनना है कि सावधानी और जागरुकता से इससे बचा जा सकता है। इस संक्रमण से बचने के लिये अब जागरुकता ही एक मात्र विकल्प दिखायी दे रहा है। कोरोना बचाव से जारी जंग में लोग ज्यादा से ज्यादा वक्त घर में रहकर व जरुरी सुरक्षा के उपाय करके ही बच सकते है। सिंगरौली जिले में शुरुआती समय में कोरोना मुक्त रहा है किन्तु बाहर से आये हुये व्यक्तियो द्वारा जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी, सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र में पहला कोरोना पीड़ित मिला और अब तक 16 लोगो को संक्रमित कर चुका है जिसमें 10 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है वही 6 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित है, साथ ही सबसे अच्छी बात यह है की यहां कोरोना से एक भी मौते नही हुयी है वही सिंगरौली जिले के नवागत कलेक्टर व पुलिस कप्तान दोनो ने मिलकर जिले को कोरोना मुक्त करने के लिये ‘‘किल कोरोना‘‘ अभियान की शुरुआत की है जिसमें अब हिण्डालको महान की सी0एस0आर0 टीम भी मैदान में उतर गयी है।महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिानिर्देन, मानव संसाधन प्रमुख बिवनाथ मुखर्जी के मार्गर्दान व सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में ‘‘किल कोरोना‘‘ अभियान की शुरुआात की गयी।कोरोनाकाल में हिण्डालको महान के आस-पास के क्षेत्रो में कोरोना राहत साम्रगी का वितरण कर कोरोना को रोकने में सफल हुये थे। अब सी0एस0आर0 टीम द्वारा आस-पास के 17 गांवो में कोरोना के खतरे से बचाव व जागरुकता को और तेजी से अभियान चलाकर शुरुआत की जा रही है, जिसमें हिण्डालको महान की सी0एस0आर0 टीम अपने गांवो में कार्यरत वॉलेन्टीयर के द्वारा गांवो में जागरुकता चलाया जायेगा साथ ही आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करो और फ्री मास्क पाओ अभियान की शुरुआत की गयी।इसके लिये हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग ने ‘‘किल कोरोना‘‘ अभियान को हिण्डालको महान मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी ने हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरुआत की, वही इस अभियान में हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग से विभाग प्रमुख यसवंत कुमार, जमाल अहमद, असफाक मंजर, धीरेन्द्र तिवारी, बीरेन्द्र पाण्डेय, सौरव देवर्दा, पूजा तिवारी, मनोरमा साहु, प्रियंका साहू व काजल शामिल रही।