
अनपरा तापीय परियोजना में 25000 वृक्ष लगाने की शुरुआत
अतुल शाह वरिष्ठ पत्रकार की कलम से पेश है रिपोर्ट
अनपरा सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना में 25000 वृक्ष लगाने की शुरुआत आज अनपरा डी परियोजना के परिसर में पौधारोपण कर शुरू की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनपरा डी परियोजना के महाप्रबंधक मनोज कुमार सचान ने कहा कि वृक्ष हमें पर्यावरण ही नहीं जीवन भी प्रदान करते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण की अपनी अहम भूमिका है। परियोजनाओं से होने वाले उत्सर्जन से पर्यावरण को होने वाली क्षति को हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम कर सकते हैं । औद्योगिक संस्थानों में काम करने वाले कार्मिकों की पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है ।
सिविल विभाग के अधिकारी एच के हिरोदय के तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में उप मुख्य लेखा अधिकारी देवेंद्र कुमार शुक्ला ने वृक्षों की भूमिका पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए । उन्होंने वृक्षों के बहुआयामी उपयोग और फायदे पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता वीके सिंह, इंजीनियर मनिंद्र नाथ, सिद्धार्थ यादव, एलबी यादव ,चंद्रमा प्रसाद, राजीव रंजन संदीप मिश्रा, प्रवीण कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal