शहीद पुलिसकर्मियों को युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

-बदमाशों के हौसले बुलंद, आए दिन हो रही घटनाएं
-प्रत्येक मृतक परिवार के घर में नौकरी व एक करोड़ के मुआवजा का किया मांग -आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की किया मांग

सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने राबर्ट्सगंज चाचा नेहरू पार्क में कल रात में कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि दिया।

जिला अध्यक्ष आशू दुबे ने कहा की मौजूदा सरकार में अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस किया जाए यह समझ नहीं आ रहा। प्राप्त समाचार पत्रों के माध्यम से हुई जानकारी में उत्तर प्रदेश के कानपुर में शातिर अपराधियों ने गुरुवार रात 8 बजे पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी, समाचार माध्यम से जानकारी के मुताबिक इस घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत, 3 सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए हैं वहीं कई पुलिस वाले इस घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं,घटना कानपुर के डिकरु गांव में हुई है तीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी,विकास के नाम 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में इस माफिया ने एक मर्डर किया था, इसी केस के सिलसिले में टीम उसे पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी , लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने वहां उनको गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस के अधिकारियों पर फायरिंग कर उन्हें वीरगति को पहुंचाया । इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए और घायल भी हैं युवा कांग्रेस सोनभद्र वीरगति प्राप्त पुलिस कर्मियों के परिवार में एक नौकरी एक करोड़ रुपए का मुआवजे की मांग करता है साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को कम से कम ₹20 लाख उनके परिवार को देने का काम सरकार करें । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि बदमाशों के हौसले इतने बढ़ जाएंगे तो आम जनमानस अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें ,शासन सत्ता की हनक होनी चाहिए आज हम अगर अपने आप को घर में या बॉर्डर पर सुरक्षित महसूस करते हैं तो उसमें हमारे देश के पुलिसकर्मी और बॉर्डर पर सिपाही प्रमुख हैं ,उनके ऊपर इस प्रकार का हमला हृदय विदारक है। भगवान उनके परिवार को इस घटना को सहने की ताकत दें युवा कांग्रेसी यही मांग करता है ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, जिला महासचिव कमलेश यादव ,जिला सचिव दीपक कोहली मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Translate »