बड़ी खबर : वाराणसी में मि‍ले 11 नये कोरोना पॉज़िटिव केस, एक की मौत।

*वाराणसी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार शाम से लेकर गुरुवार दोपहर 11 बजे तक की कोरोना पॉज़िटिव केस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 11 मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और एक की मौत हुई है, यह लिस्ट बीएचयू से प्राप्त सैम्पलों से प्राप्‍त रि‍पोर्ट के आधार पर जारी की गयी है।*

*11 नए मरीज़ मिलने के बाद जनपद में 536 कोरोना केस हो गए हैं साथ ही कुल मौत अब 21 हो गयी है।*

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी

वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार गुरुवार दोपहर में मिले कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों में 5 मरीज़ कांटेक्ट ट्रेसिंग और 6 मरीज़ की कोई पूर्व कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं मिली है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।*

*इनमे पहली मरीज़ 24 वर्षीय महिला बनकटी हनुमान मंदिर थाना लक्सा की रहने वाली है और पूर्व में भिखारीपुर स्थित एक हॉस्पिटल में कोरोना पॉज़िटिव आये मरीज़ के कांटेक्ट हिस्ट्री से जांच के बाद पॉज़िटिव मिली है।*

*दूसरा मरीज़ 33 वर्षीय पुरुष, जिसका सम्बन्ध पूर्व में भिखारीपुर स्थित एक हॉस्पिटल के कोरोना पॉज़िटिव पाए गए स्टाफ के कांटेक्ट हिस्ट्री के बाद जांच में पॉज़िटिव पाए गए हैं। मिसिर पोखरा थाना लक्सा के रहने वाले हैं।*

*तीसरा मरीज़ 24 वर्षीय महिला हनुमानपुर थाना भेलूपुर की है, ये भी भिखारीपुर स्थित एक हॉस्पिटल की स्टाफ है, जहाँ पूर्व में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं और इनका कांटेक्ट हिस्ट्री के बाद जांच को सैम्पल गया था।*

*चौथा मरीज़ 25 वर्षीय पुरुष भी भिखारीपुर स्थित हॉस्पिटल का स्टाफ है और कांटेक्ट ट्रेसिंग में सैम्पल जांच को भेजा गया था, उक्त मरीज़ किरीहिया, खोजवां थाना भेलूपुर का रहने वाला है।*

*पांचवां मरीज़ 42 वर्षीय पुरुष लाइट बिलिंग वर्कर है और महावीर नगर टकटकपुर थाना कैंट का रहने वाला है, इनकी कोई कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं है।*

*छठा मरीज़ 62 वर्षीय पुरुष मिसिर पोखरा, थाना लक्सा का निवासी है।*

*सातवां मरीज़ 25 वर्षीय महिला रामपुरा थाना लक्सा की निवासी है।*

*आठवाँ मरीज़ 19 वर्षीय पुरुष नई बस्ती पांडेयपुर थाना कैंट निवासी है और छात्र है।*

*9वां मरीज़ 42 वर्षीय महिला शील नगर महमूरगंज थाना सिगरा की रहने वाली है और गृहणी हैं।*

*10 वां मरीज़ 17 वर्षीय महिला लक्ष्मीकुंड, लक्सा की रहने वाली है।*

*11वां मरीज़ 65 वर्षीय बुज़ुर्ग ग्वालदास गली, साहू लेन, बुलानाला के रहने वाले हैं और बेकरी की दुकान करते थे।*

*ग्वालदास गली साहू लेन के निवासी 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत 1 जुलाई को उनके आवास पर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हो गयी थी, ग्वालदास साहू लेन पहले से हॉटस्पॉट घोषित है। इसलिए इनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमे कोविड 19 की पुष्टि हुई है।*

*आज 11 मरीज़ मिलने के बाद जनपद में टोटल एक्टिव केस 208 और डिस्चार्ज केस 307 हो गए हैं इसके अलावा जनपद में अब तक 21 मौत हो चुकी है।*

Translate »