एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने डाक्टर डे मनाया

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली के चिकित्सकों ने स्टेशन प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में चिकित्सक दिवस मनाया । स्मरण कराते चले कि ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ0 वी. सी. रॉय का जन्म दिवस चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य अतिथि ने डॉ0 रॉय के चित्र का अनावरण, पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की पुर्ष्पाचन में मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवा प्रभात कुमार, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एस.सी.नायक, महाप्रबंधक अनुरक्षण एस. मैथ्यू, एजीएम आर वी शिवा प्रसाद संयुक्त रूप से पुष्पार्चन किया तथा केक काटा । इस मौक पर मुख्य अतिथि एवं स्टेशन प्रमुख चट्टोपपाध्याय ने सामाजिक विकास में चिकित्सक की भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके योगदान को याद किया तथा चिकित्सक एवं उनके सहयोगी स्टाफ को चिकित्सक दिवस की बधाईयां दीं । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के.खरे ने अपने स्वागत सम्बोधन में डॉ0 रॉय का जीवन परिचय रखते हुए कहा कि जहां डॉ0वी. सी रॉय चिकित्सा क्षेत्र के स्तम्भ तो थे ही इसी के साथ प्रथम पंक्ति के समाज सेवक के रूप में जाने जाते थे । अपने सम्बोधन के क्रम को बढाते डा0 खरे ने वर्ष की थीम कोविड-19 के नाम करने की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा प्रयास कोविड-19 से मृत्यु दर कम करना रहेगा । चिकित्सक दिवस-2020 के कार्यक्रमों का सफल संचालन डा0 वर्तिका कुलश्रेष्ठ अपर महाप्रबंधक चिकित्सा द्वारा किया गया । आयोजन में चिकित्सालय के सभी चिकित्सक गण एवं चिकित्सालय स्टाफ सहभागी बना ।

Translate »