सर्किट हाउस का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाये-केशव मौर्या


लखनऊ 28 जून। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जनपद कौशाम्बी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मीठेपुर सयांरा में बन रहे सर्किट हाउस एवं सयांरा के पास ही हाल में बने हुए रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उन्होने सर्किट हाउस को बनाने वाली कार्यदायी संस्था- राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्किट हाउस का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाये। इस अवसर पर राजकीय निर्माण निगम के जीएम ने बताया कि 15 सूट के गेस्ट हाउस के निर्माण का कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होने यह भी बताया कि सर्किट हाउस के निर्माण की लागत 1152.18 लाख रूपये निर्धारित की गयी है।
सर्किट हाउस के निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री ने सयांरा के पास ही बने हुए रेलवे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। उन्होने सेतु निगम के अधिकारियों को ओवरब्रिज पर बनी हुई रेलिंग पर 01 मीटर ऊंचाई तक जाली लगाये जाने का निर्देश दिया है। उन्हेने रेलवे ओवरब्रिज को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस रेलवे ओवरब्रिज से चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, जिसके लिए उन्होने बैरियर लगाये जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि दो पहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति दे दी जाये। उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज को जोड़ने वाली सड़क एवं अन्य छोटे मोटे बचे हुए कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सयारा रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से चित्रकूट तथा कौशाम्बी होते हुए प्रतापगढ़ के आवागमन का मार्ग सरल एवं सुविधापूर्ण हो जायेगा और लोग आसानी से आ जा सकेंगे।
सर्किट हाउस के निरीक्षण के समय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज से सुजातपुर, मंझनपुर, करारी, सराय आकिल, बेनीराम कटरा एंव महिला घाट होते हुए जनपद चित्रकूट के मऊ तक जाने वाली लगभग 111 किमी0 सड़क को 346 करोड़ रूपये की लागत से राजमार्ग के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। उन्हेने कहा कि इसके लिए यमुना नदी के महिला घाट पर सेतु का निर्माण किया जायेगा, इसके साथ ही साथ इस मार्ग में पड़ने वाले रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुजातपुर, सैयद सरावां एवं कनवार रेलवे लाइन पर अंडर ग्राउण्ड रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि अजुहा के पास रेलवे लाइन पर आरओबी का निर्माण होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आलम कछार गढ़वा के पास भी यमुना नदी पर नाबार्ड के माध्यम से 69 करोड़ रूपये की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने अन्य कई प्रकार के कार्यो के निर्माण कार्य कराये जाने के बारे में भी जानकारी दी ।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सयांरा के पास बन रहे सर्किट हाउस के प्रांगण मैदान में 05 पौधों का रोपड़ भी किया ,जिसमें पीपल, नीम, आंवला, जामुन एवं आम के पौधों का रोपड़ किया। इस अवसर पर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, विधायक चायल संजय गुप्ता, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा जनप्रतिनिगण उपस्थित रहे।

Translate »