नौडीहा/सोनभद्र(पंकज सिंह/प्रदीप कुमार)

शनिवार दोपहर में जैसे ही हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया परीक्षार्थियों का 1 साल का सपना पूरा हुआ इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग्राम नौडीहा पंचायत नौडीहा शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर आशुतोष सूर्या पुत्र रामप्रसाद जो (अध्यापक) है उनका बेटा गणित विषय के साथ 500 में 431 अंक लाकर सोनभद्र में तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव व शिवम इंटर कालेज

महुली विद्यालय का नाम रोशन किया।बताते चलें कि इनके पिता म्योरपुर ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक है । आशुतोष सूर्या ने कहा कि इसका सारा श्रेय हमारे पिताजी व गुरुजनो का है। इन्हीं के मार्गदर्शन में हमने पढ़ाई किया। आशुतोष सूर्या ने कहा कि आगे मेरा लक्ष्य बी.एस सी.ऑनर्स केमिस्ट्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने का लक्ष्य और मैं आगे भी इसी तरह कठिन मेहनत करते हुए अपने गांव व जिले का नाम रौशन करूँगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal