उन्नत बीज के इस्तेमाल से किसानो के बदलेंगे हालात, किसानो को हिण्डालको महान ने बाटें उन्नत बीज

सिगरौली। हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दशन व हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में ग्राम बड़ोखर में किया गया उन्नत बीज का वितरण। हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग कृषिको लाभ का धन्धा बनाने के लिये कृत-संकल्पित है इसके लिये हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग समय-समय पर खेती-बाडी से जुडी जानकारीयां व देश-प्रदेश में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का किसानो को सीधा लाभ मिल सके इसके लिये हिण्डालको महान द्वारा जागरुकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बरसात के शुरुआती मौसम में किसान खेती की ओर अग्रसर हो जाते है। एसे वक्त में उन्हे सही बीज का चयन व सही तकनिकी की जानकारी होना आवयक है जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। कृषि विभाग सिंगरौली व हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बड़ोखर में उन्नत किस्म के धान, मक्का, के बीज उपलब्ध कराये गये जिसका वितरण कृषि विभाग से ग्राम सेवक रामेवर सिंह परिहार व हिण्डालको सी0एस0आर0 टीम से बीरेन्द्र पाण्डेय व जियालाल बीज वितरण करते हुये सी0एस0आर0 टीम ने लाभार्थी किसानो को सम्बोधित करते हुये कृषि के आधुनिक तरीको का इस्तेमाल कर खेती में लगने वाली लागत कम हो इसके विषय में जानकारी दी। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु जरुरी सावधानी व सामाजिक दूरी व मास्क लगाने के लिये सलाह दी।

Translate »