सोनभद्र।आज 24 जून 2020 को विकास भवन प्रांगण से 16 आईसीआरपी दल एवं 07 सीनियर सीआरपी दल को हरी झंडी दिखाकर के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रवाना किया गया।
साथ ही साथ कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि सभी आई सी आर पी को मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा उपलब्ध कराया गया। उपायुक्त रोजगार महोदय ने कोविड-19 से बचाव हेतु उपाय महिलाओं को बताएं कि किस तरीके से आप गांव में जाकर के सावधानी बरतें। सभी सीआरपी दल गांव में 30 दिनों तक निवासरत रहकर स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम संगठन के गठन एवं प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे जिससे कि गांव के निर्धन परिवारों को आजीविका से जोड़ा जा सके, लॉक डाउन की स्थिति में भी आजीविका मिशन लगातार यह प्रयास कर रहा है कि गांव के निर्धन परिवारों को रोजगार से जोड़ा जा सके जिससे कि उनकी आजीविका बेहतर हो सके। इसी कड़ी में आज 90 सीआरपी की महिलाओं को क्षेत्र में कार्य करने हेतु भेजा गया है इन महिलाओं को प्रतिदिन ₹400 के हिसाब से मानदेय मिशन के द्वारा दिया जाएगा 30 दिनों तक रह कर महिलाएं काम करेंगे। लाक डाऊन की स्थिति में भी ₹12000 इन्हें मनदेय दिया जाएगा। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उस दिशा में आजीविका मिशन लगातार प्रयास कर रहा है जिससे कि गांव की निर्धनता एवं गरीबी कम हो सके। NRLM SONEBHADRA