अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.57 कुन्टल गांजा बरामद

लखनऊ।एसटीएफः अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.57 कुन्टल गांजा बरामद जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपये बतायी जा रही है।
आज दिनाॅंकः 23.06.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 04 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.57 कुन्टल (कीमत लगभग 40 लाख रूपये) मादक पदार्थ (गाॅजा) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. प्रवीण मौर्या उर्फ पुनीत पुत्र सुभाषचन्द्र्र मौर्य, निवासी ग्राम कतवारूपुर, थाना सराय इनायत, जनपद प्रयागराज।
2. धीरज मौर्य पुत्र श्री कृष्ण कान्त मौर्य, निवासी ग्राम कतवारूपुर, थाना सराय इनायत, जनपद प्रयागराज।
3. ऋषभ कुमार पुत्र कैलाश नाथ, निवासी ग्राम बघेड़ा खुर्द (बुढियापुर), थाना जिगना, जनपद मीरजापुर।
4. धीरज शुक्ला पुत्र लाल बहादुर शुक्ला, निवासी ग्राम ग्राम कतवारूपुर, थाना सराय इनायत, जनपद प्रयागराज।
बरामदगी
1- 1.57 कुन्टल अवैध मादक पदार्थ (गांजा) अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य रू0 40 लाख रूपये लगभग
2- एक अदद होण्डा सिटी कार नं0-एम0एच0-06-ए0एफ0-0076
3- एक अदद स्वीफ्ट डिजायर नं0-यू0पी0-70-ई0डब्ल्यू0-0246
4- चार अदद मोबाइल फोन
5- दो अदद पैन कार्ड
6- तीन अदद ए0टी0एम कार्ड
7- एक अदद क्रेडिट कार्ड
8- दो अदद वोटर आईडी कार्ड
9- एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स
10- 6800/- रूपये नकद

घटनाक्रम

विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैघ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में पुलिस उप महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद प्रयागराज के झूॅसी में आने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय व निरीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, पंकज तिवारी व आरक्षी हबीब सिद्दीकी की एक टीम गठित कर कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज के झूॅसी थाना क्षेत्रन्तर्गत पहुॅचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि बरामद कारों की डिग्गी और सीट के नीचे छुपाकर गांजा की तस्करी हम लोगों द्वारा की जाती है। यह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) उड़ीसा राज्य के कोटपाड,़ निवासी हरि से खरीद कर लाते है तथा प्रयागराज व आसपास के जनपदों में ऊँचे दामों पर बेंचते है। हम लोगों की उड़ीसा के उक्त तस्कर हरि से 5 कुन्टल गांजा की बात हुई थी, परन्तु लाॅकडाउन की वजह से वो 1.57 कुन्टल ही दे पाया। कारों से गांजा तस्करी करने के बारे में पूछने पर बताया कि सामान्यतः कार में रखकर लाने से किसी को शक नहीं होता तथा पकडे़ जाने पर भी जल्दी जमानत होने की सम्भावना रहती है। बरामद गाॅजे का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 40 लाख रूपये के लगभग है। गिरफ्तार अभियुक्तों व बरामद गांजे तथा दोनों कारों का दाखिला थाना झूॅसी, जनपद प्रयागराज में कराकर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Translate »