टिड्‌डी दल अनपरा परिक्षेत्र में दी दस्तक

सोनभद्र जनपद में टिड्‌डीदल का खौफ इस समय किसानों में बना हुआ है, सिगरौली जिले में टिड्‌डी दल के आने के कोई संकेत मिलते ही वार्डर पर सोनभद्र जनपद के कृषि विभाग के साथ ही राजस्व, पुलिस का अमला सतर्क हो गया और टीमों को मौके के नजाकत को भाप कर कार्य मे जुटे।ज्योही दोपहर में सोनभद्र जनपद के अनपरा परिक्षेत्र में टिड्डियों का दल पहुँचा किसानों में हल चल सी मच गई।अभी तक तो टिड्डियों ने फसलों को नुकसान नहीं पहुँचाया है।अगर सुबह-सुबह टिड्डियों ने हमला बोल दिया तो फसलों को बहुत नुकसान हो जायेगा जिससे किसान परेशान हैं। दूसरी तरफ कृषि विभाग के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी तरह सतर्क हैं और नजर रखे हुए हैं। विभाग का कहना है कि सुबह-सुबह गाँव वालों के साथ मिलकर टिड्डियों को भगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। हालाँकि अधिकारी यह जरूर कह रहे हैं कि टिड्डियों के दल आकार में छोटे हैं, लेकिन फसलों को नुकसान पहुँचा सकते हैं, इसलिये वे इन्हें भगाने तैयार हैं। टिड्डियों का एक दल फिलहाल बीना,शक्तिनगर के क्षेत्र में ठहरा है तो दूसरा अनपरा के जंगलों में रुका है। टिड्डियों का दल सुबह-सुबह हमला बोल सकता है।जिसको लेकर किसान काफी सतर्कता बरत रहे है।

Translate »