समय जायसवाल-
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में हुआ घटना
दुद्धी । कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव के अंतर्गत अंडा मोड़ निवासी सुरेश प्रसाद की बाइक बीती रात चोरों ने चोरी कर लिया। भुक्तभोगी ने आज दोपहर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बाइक बाइक चोरी होने का सूचना दिया।
भुक्तभोगी सुरेश प्रसाद ने बताया कि मेरा बाइक घर के सामने खड़ा था रात में जब बाहर निकले तो देखे तो दरवाजे पर खड़ा बाइक गायब था उन्होंने बताया कि मैं डायल 112 पर सूचना दिया मौक़े पर पहुँचे 112कर्मी ने आस पास खोजबीन किये परन्तु बाइक नही मिली तो सुबह कोतवाली में जाकर सूचने देने का सलाह दिया गया। भुक्तभोगी ने बताया कि बाइक एचएफ सीडी डिलक्स UP64W9179 था जो मेरे पिता मथुरा प्रसाद के नाम रजिस्टर्ड था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal