
वाराणसी।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को वाराणसी के सपा नेताओं ने व्हाट्सअप वीडियो कॉल कर लॉकडाउन के बाद हो रही समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने साड़ी बुनकरों से लेकर मध्यम वर्ग के जनजीवन के बारे में पूछा और कहा कि सपा गरीब-असहायों की बारे में चिंता करने वाले पार्टी है, आप लोग हर समस्याओं पर नजर बनाए रखिये।
पूर्व राज्यमंत्री व प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन कर वाराणसी के बारे में हाल पूछा।उन्होंने लोगों के जनजीवन के बारे में पुछा तो उन्हें बताया गया कि करीब पचास फीसदी प्राइवेट नौकरी लोगों की छीन गई है। शो रुम खुल रहे है लेकिन ग्राहक नदारद है लिहाजा नौकरियां हर रोज जा रही है।अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध बनारसी साड़ी के बुनकरों का हाल पूछा। उन्हें बताया गया कि गद्दी खुल नहीं रही, गद्दीदार बुनकरों को पैसे नहीं दे रहे। वाराणसी साड़ी का कारोबार ज्यादातर पर्यटन पर होता है, न तो साड़ी बाहर जा पा रही है और न ही पर्यटक शहर आ रहे जिसके कारण बुनकरों की हालत भुखमरी की हो गई है। अखलेश यादव ने वरुणा कॉरिडोर का भी जिक्र करते हुए उसके निर्माण की जानकारी ली। साथ ही कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि इस संकटकाल में एक-दूसरे के सहायक बने, लोगो को महामारी के बारे में जागरूक करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal