ब्रेकिंग:युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी ,मौत।

समर जायसवाल-

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में आज देर शाम एक युवक ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि उसका ससुराल अहरौरा में जहाँ उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली ,घटना को सुनकर युवक ने भी ऐसा कदम उठा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परमेश्वर कुमार 29 पुत्र रामू बीडर गांव में किराने की दुकान चलाता है जो शाम 5 बजे दुकान बंद कर घर आया।वहीं कुछ देर बाद परिजन जब कमरे में गए उसका शव घर के बरेड से लटकता मिला,आनन फानन में परिजन रस्सी खोलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां चिकित्सकों ने युवक को।मृत घोषित कर दिया।ग्राम प्रधान नारद पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बताया जा रहा कि इसकी पत्नी भी उधर अहरौरा में फांसी लगा ली है।अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था घटना को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था।

Translate »