सोनभद्र।आज शिवसेना सोनभद्र के शिवसैनिकों ने कचहरी चौराहा पर चीन के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर चीन समान का बहिष्कार किया ।। ब्यापार सेना जिला प्रमुख मनीष जैन ने आक्रोश जताते हुए कहा कि चीन के बने सभी उत्पादन समान को किसी भी सूरत में उपयोग न करने की अपील की भारत सरकार से अपील किये की चीनी उत्पादकों को भारत मे बैन किया जाए ।
जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कहा पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है कोरोना का उत्पादन करने वाले चीन सरकार को चेतावनी देते है कि हम भारतीय है पहले हम किसी को छेड़ते नही है जब कोई हमे छेड़ता है तो उसे छोड़ते नही है हमारे देश के सैनिकों का बलिदान बेकार नही जाएगा चीन सरकार कान खोल के सुन ले यह मजबूर भारत है हर सम्भव तुम्हे जबाब देने के लिए सक्षम है इस मुद्दे पर शिवसेना केंद्र सरकार के साथ खड़ी है ।। पुतला दहन में उपस्थित चालक सेना प्रमुख आनन्द शुक्ला, जिला उपप्रमुख अतुल तिवारी,जिला सचिव सन्तोष पाण्डेय,युवा सेना नगर प्रमुख सुशील रॉय ,नगर महासचिव सुजीत सोनी आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal