समर जायसवाल-

दुद्धी के अधिवक्तागणो व मीडियाकर्मियों से किया शिष्टाचार भेंट दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत आज प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने अपना पदभार सम्भाला , नगर भ्रमण के उपरांत अधिवक्ता गणों और मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट में उन्होंने वस्तु स्थिति और जनसमस्याओं के बाबत स्थानीय लोगो से जानकारी हासिल किया , 2001 के बैच के श्री पंकज कुमार सिंह इससे पूर्व न्यायालय सिंहधरती इंचार्ज रहे साथ ही मऊ दोहरीघाट थाना इंचार्ज , बलिया , मिर्जापुर में अपनी सेवा दे चुके हैं इन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण किया जाएगा और सबका सहयोग लेकर कार्य किया जाएगा नशा मुक्त यह क्षेत्र और अपराध मुक्त रहेगा साथ ही ओझा – सोखा के बढ़ते प्रभाव को कड़ाई से पड़ताल कर अंधविश्वास को खत्म किया जाएगा जिससे होने वाले अपराध को रोका जा सके । कुछ भी हो ये बात आने वाला वक्त तय करेगा कि जमीन पे इसका कितना प्रभाव होता है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal