खलियारी (सोनभद्र) नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के सरईगाढ में लगा बी एस एन एल मोबाइल टावर बंद होने के कारण क्षेत्र में दूर संचार की संकट उत्पन्न हो गयी है और मोबाइल उपभोक्ता परेशान है ! इसकी शिकायत के बाद भी संबधित अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है !
भा ज पा के युवा नेता अनिल जायसवाल ने बताया की मोबाइल टावर सरईगाढ करीब एक वर्ष से बंद चल रहा है जिसके कारण सरईगाढ पङरी तेनुआ करही रतुआ पनिकप बेऊआ रायपुर रईयां डोरियां आमडीह खलियारी बलियारी गांव के मोबाइल उपभोक्ता काफी परेशान है और सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित हैं क्योंकि सरकार द्वारा हर थानेदार को सरकारी मोबाइल सीम बी एस एन एल का ही दिया गया है इस सरईगाढ टावर को बंद रहने के कारण रायपुर थाने का सरकारी मोबाइल भी बंद रहता है और लोग संकट काल में जब थानेदार को फोन लगाने की कोशिश करते है तो टावर बंद होने की समस्या आ जाती है और बात नहीं हो पाती है जबकि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुऐ
सरईगाढ टावर बहूत जरूरी है यह टावर बिहार बार्डर के करीब नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित है इस लिऐ इस सरईगाढ टावर का संचालन जनहित के लिऐ आवश्यक है !
श्री जायसवाल ने जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर सरईगाढ टावर को संबंधित विभाग से अतिसिघ्र चालू कराने की मांग किया है !