समर जायसवाल-
आज भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा बूथ सम्पर्क अभियान के तहत मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष व योगी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर दुद्धी मण्डल के धनोरा सेक्टर के पिपरडीह व जपला गांव में केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का पत्रक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वितरित किया गया इस उपरांत मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा 11 जून से 20 जून तक बूथ संपर्क अभियान बूथ स्तर पर चलाया जा रहा है जिस में हर बूथ पर भाजपा कार्यक्रता पहुँच कर सरकार के योजनाओं का पत्रक के साथ साथ मास्क एवमं सेनेटाइजर भी वितरित किया जा रहा है तथा लोगो से भोजन करने से पहले हाथ को अच्छे से धोने व अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने के लिये भी अपील की जा रही है!!इस दौरान मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण मोनू सिंह व बूथ अध्यक्ष मनोज पांडे सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal