सोनभद्र।अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सोनभद्र इकाई द्वारा कोविड-19 की चुनौतियों व अधिवक्ताओ तथा वाद्कारीयो की सुरक्षा के संबंध में बेबिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सोनभद्र इकाई के अध्यक्ष शशांक शेखर कात्यायन जी व मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई के संरक्षक एस0 पी0 सिंह जी , विशेष अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पांडेय जी ने कोरोना महामारी से अधिवक्ताओं व वाद्करीयो को सुरक्षा के विषय में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। विभिन्न क्षेत्र के सम्मानित अधिवक्ताओं जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र पांडेय, पी0के0जायसवाल, ब्रजेश धर दुबे, सुनील कुमार मालवीय, शिवम मालवीय, रितेश मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी के विचारोंपरान्त निष्कर्ष में यह हल किया गया कि स्थानीय बार के पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जनपद न्यायाधीश सोनभद्र जिलाधिकारी और सी0एम0ओ0 से मुलाकात करेंगे और प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट आने के बाद आगे का कदम उठाया जाएगा तथा उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सोनभद्र इकाई के महामंत्री श्री नीरज कुमार सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal