एएसपी सोनभद्र मुख्यालय ओपी सिंह ने किया पिपरी सर्किल का अर्दली रूम कर दिया निर्देश

सोनभद्र।अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओपी सिंह ने किया पिपरी सर्किल का अर्दली।एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने पिपरी थाने पहुँचकर अपने मातहत पिपरी सर्किल के थाना पिपरी के प्रभारी निरीक्षक ,थाना अनपरा के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ,शक्तिनगर थाना प्रभारी अंजनी राय ,बीना चौकी इंचार्ज अभिनव बर्मा ,रेनुसागर चौकी इंचार्ज एवं रेणुकूट चौकी इंचार्ज एवं सर्किल के उप निरीक्षकों का अर्दली रूम कर आवश्यक निर्देश दिये।अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओपी सिंह ने पिपरी सर्किल का अर्दली रूम कर आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि अपने थाना क्षेत्र,चौकी क्षेत्र में ग्रामीणों के समस्याओ से रूबरू होते हुये उनके सुझाओं को अमल करें।चुनाव आने वाला है पहले से तैयारी मुकम्मल करे।अपराधियो को पैनी निगाह रखते हुये उन्हें चिन्हित करें और साथ ही साथ ग्रमीणों को जनसमस्या से निज़ात दिलाये।

Translate »