
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के जोरूखाड ग्राम पंचायत अंतर्गत व्यवहार दामोर टोला में बीते बुधवार को सुबह लगभग 8:00 बजे एक विवाहिता ने अपने ही घर के बड़ेर में नायलॉन के रस्सी के सहारे झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतिका के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ धारा 498a, 304 b , 3/4dp के तहत पंजीकृत कर लिया गया था जिसे आज महुअरिया रेलवे स्टेशन तिराहे पर से पकड़ कर चालान कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोन थाना के अन्तर्गत भालूकुदर गांव के निवासी मृतिका के पिता महेश प्रसाद पनिका ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि मेरी पुत्री को जानबूझकर इसके पति मनोज कुमार पनिका, ससुर मनीर उर्फ सदाबृक्ष ने मिलकर मारा है तत्पश्चात इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है शादी के बाद से ही मृतिका के ससुराल के लोग दहेज मांगा करते थे दहेज में एक मोटरसाइकिल व ₹50000 नगद और मांग रहे थे बीते 24 अप्रैल 2018 को ही मैंने शादी की है कार्यवाही व दबिश के दौरान आज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने दोनों आरोपियों को पकड़कर चालान कर दिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal