बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी ।थाना क्षेत्र के करमहल टोला के 70 वर्षीय धरमजीत का शव गाव के ही एक व्यक्ति के खेत मे सन्दिग्ध परिस्थितियों मे मिला मृतक की कोई संतान नही है।मतृक के भतिजे ने मामले की सुचना बभनी पुलिस को दी हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्टम नही चाहते थे लेकिन पुलिस ने कानुनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम केलिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेज दिया।बभनी के करहल टोला निवासी 70.वर्षीय वृद्ध धरमजीत का शव बासदेव के खेत मे मिला।शव की हड्डीया तक दिखाई दे रही थी।काफी देर बाद पहुचे परिजनो ने शव की पहचान की।मृतक के बच्चे नही है मृतक के भतिजे मातासरन की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।शव की हड्डिया तक दिखाई दे रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal