*एनसीएल में एक दिन में किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र ने शुक्रवार को 300510 घन मीटर अधिभार हटाया जोकि एनसीएल के स्थापना वर्ष से अभी तक का, किसी भी परियोजना द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है |
इसके पूर्व निगाही क्षेत्र ने 15 अक्टूबर, 2017 को 283320 घन मीटर अधिभार हटाकर, एनसीएल के किसी भी कोयला क्षेत्र द्वारा एक दिन में हटाये गए अधिकतम अधिभार का रिकॉर्ड बनाया था |
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में निगाही क्षेत्र ने लक्ष्य से अधिक 19.59 मिलियन टन उत्पादन तथा 60.08 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाव के साथ एनसीएल के सर्वश्रेष्ठ कोयला क्षेत्रों मे से एक है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal