करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन बैरियर के पास शनिवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।चोपन बैरियर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप रह रहे एनुल अहमद उर्फ रिंकू पुत्र सद्दन मास्टर उम्र 40 वर्ष लंबे वक्त से चेन्नई में सिलाई का काम करता था।लॉकडाउन के बाद युवक को घर वापस आना पड़ा।वहीं प्रधानमंत्री आवास मिलने के बाद वह अपने आवास का काम करा रहा था। काम के दौरान नवनिर्मित दीवारों की तराई टुल्लू पम्प कर रहा था इस दौरान टुल्लू का पाइप निकल गया और पाइप ठीक करने के दौरान बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया मौके पर मौजूद लोग आनन फानन में झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनाम कर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Translate »