
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– थाना क्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत महुअरिया गांव में अलसुबह फ्रेश बैगा पुत्र भैरव बैगा उम्र 45 वर्ष लगभग ने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली। मोफलर के सहारे शव को नाले के किनारे पेड पर लटकता देख गांव के चौकीदार ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एस्एच्ओ भुनेश्वर पांडेय ने सेलफोन पर बताया कि पत्नी से अलसुबह विवाद के बाद मृतक लोटा लेकर शौच के लिए घर से निकला और फाँसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal