परिवार संपर्क अभियान का हुआ शुरुआत -अजीत चौबे

सोनभद्र।आज भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवार संपर्क अभियान के तहत जनपद के सभी जनप्रतिनिधि व भाजपा के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के हर एक बूथ पर जाकर देश के प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के 3 वर्ष पूर्ण होने संबंधित पत्र को घर घर जाकर उनकी उपलब्धियों को बताने का कार्य किया जा रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा अपने बूथ संख्या 115 चतरा पर आज उपस्थित होकर घर-घर जाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के पत्र को दिया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी द्वारा बताया गया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री दूसरे पंचवर्षीय के प्रथम वर्ष में अनेक ऐसे निर्णय लिए गए जो भारतीय लोकतंत्र इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार की लगातार दूसरी बार जनता ने देश के दशकों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही आज स्थिति सामान्य होती तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा हम सभी के बीच आकर दर्शन जनता दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है परंतु वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं उन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री जी के इस पत्र को लेकर हर एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर आपके चरणों में प्रणाम ,स्नेह और आशीर्वाद लेने के लिए उपस्थित हुए हैं परिवार संपर्क अभियान में प्रमुख रूप से सम्मानित जनप्रतिनिधि व जिला पदाधिकारियों में माननीय विधायक घोरावल अनिल मौर्या , रावटसगंज विधायक भूपेश चौबे, विधायक ओबरा संजीव गोड़, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार , पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा ओंकार केसरी पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा धर्मवीर तिवारी देवेंद्र सिंह पटेल, राम लखन सिंह, गोविंद यादव राम सुंदर निषाद उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम अभियान प्रमुख व जिला मंत्री अजीत रावत ने दी

Translate »