बीजपुर(सोनभद्र) मंगलवार को फिर मिला दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज
— एक एक बीजपुर और एक जुगैल में निकला कोरोना पॉजिटिव
— पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन में हड़कम्प—- दोनों का मधुपुर स्थित L-1 हॉस्पिटल में चलेगा इलाज—दोनो की एरिया को सेनेटाइज व सील के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन की टीम रवाना— जिले में पॉजिटिव केस की संख्या पहुंची 24—- तीन मरीज ठीक होकर वापस गए घर, एक्टिव मरीज की संख्या हुई 21–/ सीएमओ डॉ0 एस0 के0 उपाध्याय ने की पुष्टि— पॉजिटिव रिपोर्ट आने से बीजपुर में लोगो मे दहशत
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal