बात बात में हुई मारपीट मुकदमा दर्ज ।

बात बात में हुई मारपीट मुकदमा दर्ज बहरिया प्रयागराज बहरिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र भारत लाल ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दिनांक 6 जून 2020 को शाम लगभग 6:00 बजे हमारे पडोसी राजा पुत्र धर्मराज शराब के नशे में गाली दे रहे थे जब मेरा भाई हरिकेश विरोध किया तो राजा अपने भाइयों के साथ हमारे भाई हरिकेश और बीच-बचाव करने आई हमारी माँ को लाठी-डंडों से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल दिया लोगों के आ जाने से जान से मारने की धमकी देते हुये विपक्षी लोग भाग गये पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके गीता देवी और हरिकेश को मेडिकल के लिए मैलहा सीएसी भेज दिया जहाँ गीता की गम्भीर हालत को देखते हुये डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है और पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है

Translate »