सोनभद्र। जिला पंचायत राज अधिकारी राधा कृष्ण भारती निलंबित

सोनभद्र। जिला पंचायत राज अधिकारी राधा कृष्ण भारती निलंबितभ्रष्टाचार के आरोप में किया गया निलंबितप्रमुख सचिव पंचायती राज अनुभाग मनोज कुमार सिंह ने किया निलंबितडीपीआरओ को कार्यालय निदेशक पंचायती राज निदेशालय से किया गया सम्बद्धस्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रचार प्रसार में बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति के समाचार पत्रों में दिया विज्ञापन और 25 लाख रुपये का किया भुगतानबगैर सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोटक महिंद्रा बैंक में जिला पंचायत राज अधिकारी के नाम से खोला खातालाभार्थियों का शौचालय पूर्ण होने के बाद भी प्रोत्साहन राशि का नही दिया जानाग्राम प्रधानों और सचिवों से जिला पंचायत राज अधिकारी के नाम से 4000 रुपये का चेक लेने का आरोपग्राम पंचायतों में अनाधिकृत सोलर लाइट लागत 64 रुपये की लगवानाग्राम पंचायत कुलडोमरी विकास खण्ड म्योरपुर में 53 लाख की अनाधिकृत तरीके से सोलर लाइट लगवाने के आरोपग्राम पंचायत कोटा में वित्तीय अनियमितता सामने आने पर भी कार्रवाई नही किया जाना

Translate »