कोविड-19 के संक्रमण से खुद के बचाव के साथ ही आस-पास के नागरिकों को सामाजिक दूरी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाय

सोनभद्र। जिले के सभी संवर्गों के साथ ही आम नागरिकों से कोरोना कोविड-19 के संक्रमण से खुद के बचाव के साथ ही आस-पास के नागरिकों को सामाजिक दूरी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाय। सोनभद्र जिले में सामान्य गतिविधियां चालू करने में जो व्यापार/उद्योग बन्धुओं के बेहतर मानव कल्याण के बचाव सम्बन्धी मशविरा समन्वय बैठक में पेश हुए हैं, वो काबिले तारीफ हैं। सभी से अपील है कि सामाजिक दूरी को हर हाल में पालन किया जाय और जान है, तो जहान है की भावना से कामयाब बनायें। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले के व्यापारियों/उद्यमियों के साथ आयोजित समन्वय बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सामान्य जन जीवन को बहाल करना है। 21वीं सदी की इस महामारी में अपने साथ ही अपने पास-पड़ोस व जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की पूरी पुरजोर कोशिश की जाय, यहीं हम सभी का नैतिक व सैद्धान्तिक जिम्मेदारी है। सामान्य दुकानों को चालू करने के सम्बन्ध में रोस्टर व अन्य उत्कृष्ट सुझाव सोनभद्र जिले के व्यापारियों व उद्यमियों के लोक कल्याण की भावनाओें को प्रदर्शित करता है, वाकई जिला प्रशासन का सहयोग जो जिले के नागरिक कर रहे हैं। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, चेयरमैन राबर्ट्सगंज बीरेन्द्र जायसवाल, श्री सत्यपाल जैन, रतन लाल गर्ग सहित अन्य व्यापारिकगण मौजूद रहें।

Translate »