दिल्ली।नोवेल कोरेना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत छठे नंबर पर पहुंचा, इटली से भी ज्यादा हुए कोविड-19 दो लाख छतीस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मरीज वही 6600 से अधिक लोंगो की मौत।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार (5 जून) रात करीब 10 बजकर 03 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की तादाद 2,35,540 पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी की वजह से देश में अब तक कुल 6637 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं कुल 1,12,757 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 18 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 18,80,703 संक्रमित है और 1,08,496 की मौत हो चुकी है। इनमें से 4,85,002 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।ब्राजील में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 6,14,941 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 34,021 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं इलाज के बाद 2,54,963 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में रूस तीसरे स्थान पर है। यहां कोरोना के 8,726 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,834 हो चुकी है। इस वायरस से देश में 144 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां मृतकों की तादाद 5528 हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 2,12,237 लोग को इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं।ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,84,730 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 40,344 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।स्पेन में कोरोना से 2,40,978 लोग संक्रमित है जबकि 27,134 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 33,774 लोगों की मौत हुई है और 2,34,531 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,89,569 लोग संक्रमित हुए हैं और 29,068 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,84,924 लोग संक्रमित हुए हैं और 8645 लोगों की मौत हुई है, ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1,68,445 है। इसके अलावा तुर्की में कोरोना से अब तक 1,67,410 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 4630 लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 95,748 हो गई है। वहीं, 642 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 87,174 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 89 हजार के पार, अब तक 1838 मौतें।