पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

विश्व माहामारी कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सीएससी म्योरपुर में 58 प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की तथा माउथ स्वेष व नोज स्वेष के नमूने जांच के लिए।

कोरोना के संक्रमण की जांच के लिये विकास खण्ड क्षेत्र केबलियरी,कुंडाडीह,रासपहरी,देवरी,गड़िया,परनी,पड़री,किरविल सहित आस-पास के गांवों में आये प्रवासी मजदूरों का शुक्रवार को थर्मल स्कैनिग की गयीं तथा सेम्पल लिये गए अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि टीम द्वारा सेम्पल लिये गए है जिसे

जिलासप्ताल भेजा जाएगा वहां से वाराणसी भेज जांच कराया जाएगा टीम में डॉ शैलेन्द्र,फ़ार्मशिष्ट आजाद अहमद,एलटी अमित,शिवम,पायलट भोला प्रसाद आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal