रायपुर से राजेंद्र जायसवाल की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने संत कबीर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ट्विट कर कहा कि काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब, संत कबीर के दोहे को ट्विट करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने संत कबीर की जयंती पर उन्हें याद किया और देशवासियों को अपनी बधाई प्रेषित की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी संत कबीर जयंती पर कबीर के दोहा – पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय, के माध्यम से प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में संत कबीर की पूज्य स्थल कुदुरमाल, कबीरधाम, दामाखेड़ा से लेकर देश-विदेश तक उनके अनुयायियों ने आज भी उनके विचारों की अलख जगा रखी है। संत कबीर दास ने हमेशा सामाजिक कुरीतियों को प्रहार किया और मानवतावादी समाज की रचना के लिए प्रेरित किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने भी कबीर जयंती के मौके पर सांसद राहुल गांधी के ट्विट को री-ट्विट करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal