पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण से ही पृथ्वी पर सुखचैन है-नवीन तिवारी प्रभारी निरीक्षक चोपन

सोनभद्र।सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ सोनभद्र जनपद के चोपन थाना प्रांगण में 5 वृक्ष लगा कर किया गया।नवीन तिवारी प्रभारी निरीक्षक चोपन ने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है।वृक्षारोपण अभियान को केवल औपचारिकता न समझें बल्कि इसके लिए तन-मन धन से जुट जाये।अवधेश यादव कस्बा इंचार्ज ने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट है तब भी कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं। बाकी अपने जीवन में इतने तल्लीन हो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। यह सही समय है जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए।वृक्षारोपण के मौके पर नवीन तिवारी प्रभारी निरीक्षक चोपन,अवधेश यादव कस्बा इंचार्ज चोपन,अनूप सिंह,श्रवण केशरी,राकेश कुमार मौजूद रहे।

Translate »