मनीष पॉल ने दिए प्रवासी श्रमिकों को  फुटवेयर             

-अनिल बेदाग –

मनोरंजन डेस्क। हाल हाल ही में मनीष ने 40 ऐसे मज़दूरों की मदद की जो कि जो अपने घर जाना चाहते थे। मनीष ने तभी श्रमिकों रवाना किया तो उन सभी को राशन सामग्री दी तथा वहाँ पहुंच कर कुछ तकलीफ ना हो इसलिए कूछ धन राशि भी इन श्रमिकों को दी थी। इस बार मनीष ने रास्तों पर चल रहे मुंबई और दिल्ली के 500 से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को फुटवेयर देकर मदद की । मनीष इससे पहले भी पीएम केअर फंड में 20 लाख की धन राशि डोनेट कर चुके है , इतना ही नही अपने स्टाफ को लॉकडाउन से पहले अडवांस सैलरी देकर छुट्टी दे दी थी। हाल ही में मनीष ने व्हाट इफ यह शार्ट फ़िल्म यूट्यूब पर प्रर्दशित की जो कि लॉकडाउन पर एक गहन संदेश देती है । इस फ़िल्म से कमाई गयी राशि भी कोविड 19 से जूझ रहे लोगों की भलाई के लिए डोनेट की थी।

मनीष पॉल पहले से सामाजिक कार्यों में सहभागी होते रहे है, और इस संकट की घड़ी में भी वे जितना संभव हो सकता है उतनी मदद कर रहे है।
मनीष इस बात का एक अनुकरणीय उदाहरण है कि हमें इन कठिन समय के दौरान एक दूसरे का समर्थन कैसे करना चाहिए और यह समय है जब हम इन कठिनाइयों, दर्द को एक साथ और उम्मीद से दूर कर सकते हैं।
Translate »