डाला ।स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढाई पर खड़ी टेलर मे पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, टक्कर में ट्रक सवार दो लोग मामूली रुप से घायल हो गए, घटना के बाद मुख्य मार्ग एक तरफ घंटों बाधित रहा।

घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की सुबह साढे आठ बजे उड़ीसा से बहराइच सरिया लादकर जा रही ट्रक ज्यों ही डाला चढ़ाई पहुंची कि रोड के किनारे खड़ी टेलर में तीव्र गति से पिछे से जा टकराई जिससे ट्रक में सवार कृष्णा यादव उम्र (31)पुत्र श्याम जी यादव, रवि(25) पुत्र हीरालाल दोनों निवासी दुद्धी मामूली रूप से घायल हो गए।जबकि अन्य सवार व चालक खलासी दूर्घटना में बाल बाल बच गए।दूर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डाला पुलिस द्वारा घायलों को एक निजी अस्पताल भेज दिया गया।जहां उपचार के उपरांत उन्हे घर जाने के लिए छोड दिया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal