सोनभद्र।कोरोना जैसी घातक बीमारी में लॉक डाउन के दौरान सीएससी बने ग्रामीणों के लिए वरदान इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा संचालित सीएससी ई-गवर्नैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड लॉक डाउन के चलते सरकार ने जो भी आर्थिक मदद जनता तक पहुँचाया उसमे सबसे आगे सीएससी योद्धा ही रहे जो उनके पास जाकर उनका नकद निकसी में मदद किया। सीएससी जिला प्रबंधक अमरेश प्रजापति ने बताया कि बुजुर्गों व असहाय लोगो को पैसे की जरूरत पड़ती लेकिन वो बैंक जाने में असमर्थता जाहिर किया तब कॉमन सर्विस सेंटर संचालको के माध्यम से घर घर जा कर उनका पैसा निकाला। जब ग्रामीणों को उज्जवला स्किम के रसोई गैस की रिफील कराने हेतु धन आवंटन किया तब भी यही योद्धा सामने आये। जब घर की आवश्यकता अनुसार घर चलाने के लिए जरूरत की समान की आवश्यकता पड़ी तब ग्रामीण ई- स्टोर के माध्यम से सामान घर पहुचाया इन्ही डिजिटल योद्धाओं ने और जब लॉक डाउन के चलते लोगो को घर से निकलना मुश्किल था तब घर बैठे टेली मैडिसिन के माध्यम से उनका इलाज कराया, सरकार द्वारा लांच किया गया कोरोना बीमारी से बचने के लिए आरोग्य सेतु जिसको पुरे देश सहित जनपद के नागरिकों के मोबाईल फोन में डाउनलोड करवाने में सबसे अग्रणीय रहे ये योद्धा। कोरोना से बचाव के उपाय करने में लोगों को जागरूक करने में सबसे अहम भूमिका निभाई। जरूरत मंदो को पहुँचाया बैब ने खाद्यान्न किट सीएससी ग्रामीण ई स्टोर कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन के समय कॉमन सर्विस सेंटर के योद्धाओं ने जरूरत का सामना सीएससी ग्रामीण स्टोर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के वोकल फॉर लोकल को चरितार्थ करते हुए घर-घर जा कर सामान पहुंचा रहे है।डीजीपे सेवा सीएससी जिला प्रबंधक अमरेश प्रजापति ने बताया कि जब देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा था तब कॉमन सर्विस सेंटर संचालको के देश भर में डिजिटल योद्धाओं के रूप में काम किया बुजुर्गों व असहाय लोगो को पैसे की जरूरत पड़ती लेकिन वो बैंक जाने में असमर्थता जाहिर किया तब कॉमन सर्विस सेंटर संचालको ने क्प्ळप्च्।ल् (आधार आधारित पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से घर घर जा कर उनका पैसा निकाला। टेली मेडिसिन सेवा जब लॉकडाउन के चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल था ऐसे वक्त में बीमार को डॉक्टरी सलाह बमुश्किलन ही मिल पति थी वो भी ग्रामीण क्षेत्र में तो नामुमकिन सा था। ऐसे वक्त में ब्ैब् का टेली मेडिसिन एक वरदान बनकर सामने आया। मात्र एक रुपये में ग्रामीण किसी भी बैंब केंद्र पर जाकर मात्र एक रुपये फीस देकर ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह प्राप्त कर रहे है। आरोग्य सेतु का सर्वाधिक डाउनलोड कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सहायक आरोग्य सेतु ऍप डाउनलोड कारण हुआ तो सीएससी एवं सरकारी मिशिनरियों समेत अन्य छळव् आदि ने भी इसे डाउनलोड करने में अपना योगदान दिया। किन्तु देश में सर्वाधिक डाउनलोड बैब् के योद्धाओं द्वारा ही किया गया। जिसकी सराहना केंद्रीय कानून मन्त्री माननीय श्री रविशंकर प्रसाद जी ने अपने वक्तव्य में भी दिया है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal