आयुक्त -आईजी विन्ध्याचल मण्डल ने 100 बेड क्षमता के एल-1 हास्पिटल का निरीक्षण कर सन्तोष जताया

सोनभद्र।आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर प्रीति शुक्ला एवं आई जी विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा सोनभद्र जिले में नोवेल कोविड-19 के संक्रमण से निजात दिलाने के लिये जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।आयुक्त -आईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र ने जिले में स्थापित आईसुलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसुलेशन वार्ड के वेन्टिलेटर को चालू कराकर एक्टिविटी को जाना और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सेनिपैरा मानिटर, डिफिबिरीयेटर, कन्जूमेबुल सामग्रियों की उपलब्धता आदि के बारे में जाना और मौके पर पर्याप्त व्यवस्था पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कामगार प्रवासियों का हौसला अफजाई करते हुए सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील की। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर श्रीमती प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र श्री पीयूष श्रीवास्तव ने जिले में स्थापित क्वारंटान वार्ड-कोविड-19 सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध कामगारों के सैम्पलिंग की व्यवस्था की जानकारी की और सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने सैम्पलिंग सिस्टम, सेनिटाइजिंग व्यवस्था, पीपी किट की उपलब्धता, एम-95 मास्क की उपलब्धता, ट्रिपल लेयर मास्क की उपलब्धता, वीटीएम वायल की उपलब्धता के बारे में जाना और संतोष व्यक्त किया। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने जिले में स्थापित 100 बेड क्षमता के एल-1 हास्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एल-1 हास्पिटल के प्रवेश सिस्टम, निकास सिस्टम, सेनिटाजेशन सिस्टम, बेड की उपलब्धता, आक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, नेबूलाइजर की उपलब्धता, पल्स आक्सी मीटर की उपलब्धता, डिस्पोजल बेड की उपलब्धता, पीपी किट की उपलब्धता, एम-95 मास्क की उपलब्धता, ट्रिपल लेयर मास्क की उपलब्धता और बेहतरीन तैयारी पाये जाने पर जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर श्रीमती प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव के अलावा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, जिले के नोडल अधिकारी डीएस उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य ओ0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के उपाध्याय, सीएमएस डॉ0 पी0बी0 गौतम,अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रताप त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »